♦ राजस्थान रॉयल्स ने 2 रन से जीत दर्ज की।
♦ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 185 रन बनाए जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने दस विकेट खो दिए थे।
♦ राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरुआत में काफी अच्छी रही।लुईस और जैस्वाल की जोड़ी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें लुईस ने 36 रन बनाए और जैस्वाल 49 रन पर आउट हुए फिर लिविंगस्टोन ने 25 रन और महिपाल लोमरोर ने 43 रन बनाए।
♦ पंजाब किंग्स के गेंदबाजाने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्शदीप सिंह और शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें अर्शदीप सिंह ने 5 और शमी ने 3 विकेट और ईशान पोरेल और हरप्रीत ने एक-एक विकेट लिया था ।
♦ पंजाब किंग्स की ओपनिंग में के एल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच काफी अच्छी साझेदारी हुई जिसमें केएल राहुल ने 49 और मयंक अग्रवाल ने 67 रन बनाए।मार्कराम ने 26 और पूरणने ने 32 रन बनाए।
♦ कार्तिक त्यागी ने राजस्थान रॉयल्स में बहुत अच्छी गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए और साथ ही चेतन साकरिया और राहुल तेवतिया ने एक-एक विकेट लिया।कार्तिक त्यागी का आखिरी ओवर राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अहम था ताकि राजस्थान रॉयल्स इस मैच को जीत सके।
♦ इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने मैच जीत लिया और मैन ऑफ द मैच कार्तिक त्यागी को अवॉर्ड मिला।
♦ राजस्थान रॉयल्स ने आठ में से चार मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
♦ RR Squads : Lewis,Jaiswal,Samson(c&wk),Livingstone,Lomror,Riyan Parag,Rahul Tewatia,
Chris Morris,Chetan Sakariya,Kartik Tyagi,Mustafizur.
♦ PBKS Squads: Rahul(c&wk),Mayank Agrawal,Markram,Pooran,Deepak Hooda,Fabbian Allen,
Adil Rashid,Harpreet Brar,Mohammed Shami,Arshdeep Singh,Ishan Porel.
♦ राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी :
1) लुईस - 36 रन
2) जैस्वाल - 49 रन
3) महिपाल लोमरोर - 43 रन
4) लिविंगस्टोन - 25 रन
5) कार्तिक त्यागी - 2 विकेट
♦ पंजाब किंग्स बल्लेबाजी और गेंदबाजी :
1) मयंक अग्रवाल - 67 रन
2) के एल राहुल - 49 रन
3) पूरण - 32 रन
4) अर्शदीप सिंह - 5 विकेट
5) शमी - 3 विकेट
🔥🔥🔥
ReplyDeletePunjab Nu Naseeb...😂😂😂
ReplyDelete