✦ कोलकाता नाइट राइडर्स 86 रन से मैच जीता।
✧ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।
✧ कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 172 रनों का लक्ष्य दिया था।
✧ कोलकाता नाइट राइडर्स की बहुत अच्छी शुरुआती साझेदारी रही थी। जिसमे शुभमन गिल 56, वेंकटेश अय्यर 38, नीतीश राणा 12, त्रिपाठी 21, कार्तिक 14 और मॉर्गन ने 13 रन बनाए थे।
✧ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 171 रन बनाए और 4 विकेट गवाए थे।
✧ राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए । क्रिस मॉरिस, चेतन साकरिया , राहुल तेवतिया और ग्लेन फिलिप्स को 1-1 विकेट की सफलता मिली थी।
✧ राजस्थान रॉयल्स की बेटिंग अच्छी नहीं रही थी। जेसवाल 0, लिविंगस्टन 6, कप्तान सैमसन 1, शिवम दुबे 18 और राहुल तेवतिया ने 44 रन बनाए थे।
✧ राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 16.1 ओवर में ऑल आउट हो गई थी पूरी टीम।
✧ कोलकाता नाइट राइडर्स का गेंदबाजी स्पेल अच्छा था। जिसमे शिवम मावी ने 4 विकेट, फर्ग्यूसन ने 3, वरुण चक्रवर्ती और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट मिला था।
✧ मैन ऑफ द मैच शिवम मावी रहे थे।
✧ कोलकाता नाइट राइडर्स मैच जीतकर अंक तालिका में 4 स्थान पर है। जिसने 14 में से 7 मुकाबले जीते है।
✧ राजस्थान रॉयल्स मैच हारकर अंक तालिका में 7 वें स्थान पर है। जिसने 14 में से 5 ही मुकाबले जीते है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी :
1) शुभमन गिल - 56 रन
2) वेंकटेश अय्यर - 38 रन
3) शिवम मावी - 4 विकेट
4) फर्ग्यूसन - 3 विकेट
5) वरुण चक्रवर्ती - 1 विकेट
6) शाकिब अल हसन- 1 विकेट
✧ राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी :
1) राहुल तेवतिया - 44 रन और 1 विकेट
2) शिवम दुबे - 18 रन
3) क्रिस मॉरिस - 1 विकेट
4) चेतन साकरिया - 1 विकेट
5) ग्लेन फिलिप्स - 1 विकेट
No comments:
Post a Comment