✦ चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।
✧ चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।
✧ दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 173 रनों का लक्ष्य दिया था।
✧ दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी अच्छी रही थी। जिसमें पृथ्वी शॉ 60, धवन 7, श्रेयस अय्यर 1, अक्षर पटेल 10, कप्तान ऋषभ पंत 51 और हेटमायर ने 37 रन बनाए।
✧ दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 172 रन पर 5 विकेट गवाए थे।
✧ चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज महंगे रहे थे।लेकिन हेजलवुड ने 2 विकेट और जडेजा, ब्रावो और मोइन अली ने 1-1 विकेट निकला था।
✧ चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। जिसमे ऋतुराज गायकवाड 70, डुप्लेसिस 1, उथप्पा 63, मोइन अली 16 और कप्तान धोनी ने 18 रन बनाकर मैच जीता था।
✧ दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी भी फास्टर के लिए महंगी पड़ी थी। जिसमें टी करण ने 3 और नोर्किया और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिया था।
✧ मैन ऑफ द मैच ऋतुराज गायकवाड रहे थे।
✧ चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच जीत लिया और अब फाइनल खेलेगी जो 15 तारीख को खेला जाना है।
✧ DC Squads : Prithvi Shaw,Dhavan,Shreyas Iyer,Axar,Pant(c&wk),Hetmayer,Tom Curran, Ashwin,Rabada,Avesh Khan,Nortje.
✧CSK Squads : Ruturaj Gaikwad,du Plessis,Uthappa,Thakur,Rayudu,Moeen,Dhoni(c&wk) ,Ravindra Jadeja,DJ Bravo,D Chahar,Hazlewood.
✧ दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी :
1) पृथ्वी शॉ - 60 रन
2) ऋषभ पंत - 51रन
3) हेटमायर - 37 रन
4) टी करण - 3 विकेट
5) नोर्किया - 1 विकेट
6) आवेश खान- 1 विकेट
✧चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी :
1) ऋतुराज गायकवाड - 70 रन
2) उथप्पा - 63 रन
3) धोनी - 18 रन
4) मोइन अली - 16 रन और 1 विकेट
5) हेजलवुड - 2 विकेट
6) जडेजा - 1 विकेट
Read More : RCB vs DC IPL हाइलाइट्स 8 Oct 2021
Loda
ReplyDelete