⦁ राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
⦁ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
⦁ चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 190 रनों का लक्ष्य दिया था।
⦁ सुपर किंग्स की ओपनिंग बहुत अच्छी रही थी। जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक बनाया और उन्होंने 101 रन बनाए थे। डुप्लेसिस 25, मोइन अली 21 और रवींद्र जडेजा ने 32 रन बनाए थे।
⦁ चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 189 रन बनाए और चार विकेट गंवाए थे।
⦁ राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। वही राहुल तेवतिया ने 3 और चेतन सकारिया ने 1 विकेट लिया था।
⦁ राजस्थान रॉयल्स की ओपनिंग काफी अच्छी रही थी। जिसमें लुइस 27,जैसवाल 50, कप्तान सैमसन 28,शिवम दुबे 64 और ग्लेन फिलिप्स ने 14 रन बनाकर मैच जीत लिया था।
⦁ राजस्थान रॉयल्स ने मात्र 17.3 ओवर में मैच जीता था।
⦁ चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए थे। चेन्नई सुपर किंग्स में शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट और आसिफ ने 1 विकेट लिया था।
⦁ मैन ऑफ द मैच ऋतुराज गायकवाड़।
⦁ राजस्थान रॉयल्स मैच जीतकर अंक तालिका में 6 स्थान पर है। जिसने 12 में से 5 मुकाबले जीते है।
⦁ चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में हार के बाद अंक तालिका में 1 स्थान पर है। जिसने अभी तक 12 में से 9 मुकाबले जीते है।
⦁ RR Squads : Lewis,Jaiswal,samson(c&wk),Shivam Dube,Phillips,David Miller,Rahul Tewatia,akash singh,Markande,Chetan Sakariya,Mustafizur Rahman.
⦁ CSK Squads : Ruturaj,du Plessis,Raina,Moeen,Rayudu,Dhoni(c&wk),Ravindra Jadeja,Sam Curran, Thakur,KM Asif,Hazlewood.
⦁ राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी :
1) शिवम दुबे - 64 रन
2) जैसवाल - 50 रन
3) सैमसन - 28 रन
4) राहुल तेवतिया - 3 विकेट
5) चेतन सकारिया - 1 विकेट
⦁ चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी :
1) ऋतुराज गायकवाड़ - 101 रन
2) रवींद्र जडेजा - 32 रन
3) डुप्लेसिस - 25 रन
4) शार्दुल ठाकुर - 2 विकेट
5) आसिफ - 1 विकेट
Jaiswal |
Point Table |
Ruturaj 🔥🔥🔥
ReplyDeleteRutu chagayel
ReplyDelete