● IND vs ENG ICC T-20 World Cup Warm-up Match.
✧ भारत ने पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना था।
✧ इंग्लैंड की बेटिंग बल्लेबाज़ी अच्छी रही थी। जिसमे जेसन रॉय 17, कप्तान बटलर 18, मलन 18, बेयरस्टो 49, लिविंगस्टन 30 और मोइन अली ने 43 रन बनाए थे।
✧ इंग्लैंड ने 20 ओवर में 188 रन बनाए और 5 विकेट गवाए थे।
✧ इंडियाना के गेंदबाज बहुत महंगे साबित रहे थे। जिसमे शमी ने 3 विकेट लिए और साथ ही बुमराह और राहुल चहर ने 1-1 विकेट लिए थे।
✧ भारत की ओपनिंग बल्लेबाजी काफी अच्छी रही थी। जिसमे के एल राहुल 51, इशान किशन 70, कप्तान कोहली 11, ऋषभ पंत 29, सूर्य कुमार यादव 8 और हार्दिक पांड्या ने 12 रन बनाकर मैच जीता था।
✧ इंग्लैंड के गेंदबाज भी काफी महंगे साबित हुए थे। जिसमें मार्क वुड, लिविंगस्टन और डेविड विली ने 1-1 विकेट निकाला था।
✧ END Squads : Roy,Jos Buttler(c&wk),Malan,Bairstow,Livingston,Moeen,Chris Woakes,Willey,Jordan,Adil Rashid,Mark Wood.
✧ IND Squads : K L Rahul,Ishan Kishan,Kohli(c),Rishabh Pant(wk),Suryakumar Yadav,Hardik Pandya,R Jadeja,Ashwin,R Chahr,Bumrah,Bhuvneshwar,Shami,S Thakur.
✧ इंग्लैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी :
1) बेयरस्टो - 49 रन
2) मोइन अली - 43 रन
3) लिविंगस्टन - 30 रन और 1 विकेट
4) मार्क वुड - 1 विकेट
5) डेविड विली - 1 विकेट
✧ भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी :
1) इशान किशन - 70 रन
2) के एल राहुल - 51 रन
3) ऋषभ पंत - 29 रन
4) शमी - 3 विकेट
5) बुमराह - 1 विकेट
6) राहुल चहर - 1 विकेट
Read More : CSK vs KKR Final IPL हाइलाइट्स
India india
ReplyDeleteIndia won the ICC 🏆
ReplyDelete